बुलंदशहर, मई 28 -- कोतवाली क्षेत्र में सीमेंट की सप्लाई भेजने के नाम पर युवक से 20 हजार की ठगी करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र निवासी विकास शर्मा ने 15 मार्च को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने मकान का निर्माण करा रहे है। जिसके लिए उन्हें सीमेंट की आवश्यकता थी। उनके नंबर पर ग्राहक सेवा से कॉल आई और उन्हें सीमेंट सप्लाई करने की बात कही। इसके बाद उन्हें एक अन्य नंबर से कॉल आई कॉलर ने बैंक खाता देकर उनसे रुपए जमा करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने दिए गए बैंक खाते में 20 हजार रुपए जमा करा दिए। मगर उसके बाद ना तो उनके रुपए वापस किए गए और नहीं सीमेंट की सप्लाई दी गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।...