संभल, जुलाई 1 -- कोतवाली के बहजोई रोड पर चोरों ने रविवार की रात दुकान में नकब लगा लिया। चोर नकब लगाकर 25 हजार की नगदी समेत हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। सीता रोड मनिहार चौक निवासी ललित कुमार पुत्र नवल किशोर की बहजोई रोड पर सीमेंट की दुकान है। ललित रविवार की शाम सात बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। सोमवार की सुबह ललित जब दुकान खोलने पहुंचा तो अंदर जाकर देखा कि चोरों ने दुकान में एक साइड से नकब लगा लिया है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर दुकान से 25 हजार की नगदी, एक एलईडी, एक हाथ की घड़ी चुरा ले गए। ललित ने चोरी की जानकारी पुलिस व अपने परिजनों को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी ने...