संभल, नवम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के मैढ़ली गांव में शनिवार शाम संदिग्ध हालात में सीमेंट कारोबारी की गोली लगने से मौत हो गई। घर के आंगन में बैठे 30 वर्षीय अमित कुमार को सीने में गोली लगी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अमित को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, जिसकी आशंका मृतक के पिता की लाइसेंसी बंदूक से जताई जा रही है, हालांकि मौके से असलहा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। मैढ़ली गांव निवासी अमित कुमार (30) (पुत्र जयवीर सिंह) रिबाड़ा रोड पर सीमेंट- रेता बेचने का काम करता था। शनिवार शाम दुकान बंद कर वह घर ...