नई दिल्ली, जनवरी 27 -- हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया (HeidelbergCement India) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। एक तरफ जहां शेयर बाजार जूझता नजर आ रहा है तो वहीं, हीडलबर्गसीमेंट इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 13 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। आज कंपनी के शेयरों की खूब खरीद और बिक्री हुई है। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 219.20 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 242 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। आज 4.62 मिलियन से अधिक कंपनी के शेयरों की एनएसई और बीएसई में खरीद बिक्री हुई है। जोकि फ्री फ्लोट इक्विटी का 6.7 प्रतिशत हिस्से के बराबर है। तीसरी तिमाही के अंततक कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 69.39 प्रतिशत थी। यह भी पढ़ें- अडानी जिस कंपनी में बेच रहे हैं अपना हिस्सा उसका नेट प्रॉफिट 105% बढ़ाअल्ट्राटेक की है कंपनी के इंड...