लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बीबीडी इलाके में गोयल एन्क्लेव फेज-चार में सीमेंट कंपनी के एरिया सेल्स हेड रवि शंकर पांडेय के घर घुसे चोर नकदी और जेवर समेत 24 लाख का माल पार कर ले गए। घटना के समय रविशंकर अपने तैनाती स्थल कानपुर में और उनके माता-पिता पैतृक आवास बिहार गए थे। पीड़ित की तहरीर पर बीबीडी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने पुलिस पर तफ्तीश में लापरवाही का आरोप लगाया है। गोयल एन्क्लेव फेज-चार में रहने वाले रवि शंकर पांडेय कानपुर में सीमेंट फैक्ट्री में सेल्स हेड हैं। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को माता-पिता गृह जनपद बिहार के खगड़िया गए थे। वह कानपुर में थे। 27 जुलाई को घर पर काम करने वाली रीना पहुंची तो दरवाजे पर लगा इंटरलाक उखड़ा हुआ था। उसने फोन कर सूचना दी। भागकर कानपुर से पहुंचे। फ्लैट मे...