सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद ने गुरुवार को रिज़र्व पुलिस लाइन से नेपालापुर तक सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नैपालापुर-लहरपुर मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन सेतु का औचक निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और यातायात की सुगमता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम को मार्ग निर्माण में प्रयुक्त गिट्टी और सीमेंट के अनुपात में कमी का आभास हुआ, जिस पर उन्होंने निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता रीमा सोनकर से मौके पर ही जवाब तलब किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर स्वयं सेतु और मार्ग का गहन निरीक्षण किया। मार्ग के दोनों ओर अनियोजित निर्माणों पर भी उन...