रुडकी, मई 15 -- विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि उन्हें जानकारी दी गई थी कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कई छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। तब उन्हें इतना आश्चर्य नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने विद्यालय की स्थिति देखी तो वह हैरान रह गए। कहा कि यहां कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था तक नहीं है। अन्य कई साधन भी नहीं हैं। सीमित साधनों के बीच सफलता हासिल करना बड़ी बात है। विधायक ने यह बातें रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाहपीर में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में कही। यहां बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने गढ़वाल और कुमाऊं संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि उनका न...