मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- साहेबगंज, हिसं। सीएन कॉलेज में नैक की तैयारी के लिए प्राचार्य प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान प्राचार्य ने नैक की तैयारी के लिए गठित समिति के अध्यक्ष को पूर्व छात्र मिलन समिति और छात्र शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के गठन का निर्देश दिया। कहा कि सीमित संसाधन में अच्छे से नैक मूल्यांकन हो इसपर सभी को ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। समन्वयक डॉ. सुमन कुमार झा ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। मौके पर प्रो. रुपेश कुमार, प्रो. राजू रंजन प्रसाद, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शम्भु पासवान, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. विकास चन्द्र, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नूपुर प्रियदर्शिनी, डॉ. दिव्या प्रियदर्शिनी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...