वाराणसी, अप्रैल 29 -- हरहुआ, संवाद। बैजलपट्टी स्थित एसआर प्लेटिनम स्कूल में सोमवार को प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का मंडलीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी हुई। सम्मेलन में वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली के सेवानिवृत्त 50 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु ने कहा कि प्रधानाचार्य विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा का दीप जलाए हुए है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद प्रधानाचार्य देश के भविष्य को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि वे एकजुट होकर अपनी समस्याएं रखें। आश्वासन दिया कि वह स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रधानाचार्यों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वेद प्रकाश आर्य, डॉ. चारूचंद्र त्रिपाठी, डॉ. रामचंद्र शुक्ल, राजेश त्रिपाठी और...