गंगापार, अगस्त 27 -- उरुवा ब्लॉक की आठ समितियों में छह समितियों में यूरिया खाद सीमित मात्रा में बची है, जिसको बेचने के लिए सचिव ने हाथ खड़े कर दिए हैं। बची दो साधन सहकारी समिति में यूरिया खाद नदारद है। ऐसे में खाद न मिल पाने से किसानों की धान की फसल खराब होने के कगार पर है। बता दें कि उरुवा विकास खंड क्षेत्र की आठ समितियों में इन दिनों यूरिया खाद का टोटा बना हुआ है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को खाद के अभाव में धान की पैदावार कम होने की चिंता सताने लगी है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी एवं परानीपुर समिति के सचिव आशीष मिश्र ने बताया कि उरुवा की छह समितियों रामनगर, परानीपुर, चौकठा गौरा, शुक्लपुर, रैपुरा एवं उपरौड़ा समिति में खाद सीमित मात्रा में बची है, जबकि खाद लेने के लिए किसानो...