गिरडीह, मई 4 -- गिरिडीह। झारखंड लोक सेवा आयोग की आगामी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षक सहित सभी कर्मचारियों को सम्मिलित होने का अवसर दिया जाए। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के गिरिडीह जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह मांग की है कि पूर्व की भांति सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को जो निर्धारित अहर्ता पूरी करते हैं उन्हें झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाए। विदित हो कि पूर्व में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को यह अवसर प्राप्त था जिससे कई शिक्षक उप समाहर्ता के पद पर चयनित हुए लेकिन वर्तमान में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रतियोगिता परीक्षा में ...