संवाददाता, मई 24 -- पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ नेपाल से होते हुए भारत में बार्डर पर जिस जगह से एंट्री ली थी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही वहां अलर्ट है। इस बीच शुक्रवार को यहां सतर्कता और भी बढ़ा दी गई। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी और एसएसबी कमांडेंट ने सिद्धार्थनगर जिले के खुनुवा बार्डर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने बढ़नी में एसएसबी चेकपोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर जवानों को हर समय अलर्ट मुद्रा में रहने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा की अंतरराष्ट्रीय सीमा के चप्पे-चप्पे पर लगातार कड़ी निगरानी बनी रहनी चाहिए ताकि देश में गैरकानूनी ढंग से कोई भी शख्स एंट्री नहीं करने पाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस लगातार गश्त कर नजर रखे हुए है। कमिश्नर अखिलेश कुमार, डीआईजी दिन...