ग्रेटर नोएडा, मई 5 -- पहलगाम हमले के बाद से एक बार फिर चर्चा में आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर में घुसकर हमले की कोशिश के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सीमा हैदर को आरोपी ने कई थप्पड़ मारे और गला भी दबा दिया था। हमले को जानलेवा बताया गया है। हालांकि, नोएडा पुलिस का कहना है कि गुजरात से आया शख्स इससे पहले की सीमा हैदर पर हमला कर पाता, उसे दबोच लिया गया। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भी 'लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि सीमा हैदर हमले में बाल-बाल बच गई। आरोपी उसको चोट नहीं पहुंचा पाया था। कथित तौर पर पबजी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से प्यार होने के बाद सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी। उसका कहना है कि वह अपना धर्म बदल चुक...