नोएडा, मई 3 -- पहगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में हैं। हर किसी के जहन में एक ही सवाल है, क्या केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर भी वापस जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कई लोग उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। अब इन लोगों में एक समय पर उनके वकील रह चुके हेमंत परासर भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी सीमा हैद पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह कार्रवाई कर रहे हैं, उसके हिसाब से सीमा हैदर भी जल्द पाकिस्तान जाएगी। सीमा हैदर और सचिन मीणा की जमानत कराने वाले वकील हेमंत पारासर ने टीवी9 से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है और सीमा हैदर भी उसी दुश्मन देश की नागरिक है। वह अवैध तरीके से यहां रह रही है। इसलिए उसे तुरं...