नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे ताजा तनाव के बीच सीमा हैदर चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी यहां से जा रहे हैं वहीं, सीमा हैदर टेक्निकल पेंच के कारण यहां रुकी हुई है। इस बीच सीमा हैदर का इंटरव्यू लेने उसके घर पहुंची एक महिला पत्रकार पर उसके वकील भड़क उठे। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तर प्रदेश के रबूपुरा गांव में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस बीच सीमा हैदर के वकील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक महिला पत्रकार पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीमा हैदर बगल में खड़ी मुस्कुराती नजर आ रही है। उसके साथ मौजूद एक बच्चा भी हंसता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में वकील एपी सिंह एक महिला पत्रकार पर गुस्सा कर...