नोएडा, मई 4 -- रबूपुरा, संवाददाता। पुलिस ने रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के घर में घुसने के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला मीणा ठाकुरान में सचिन और सीमा के घर में शनिवार रात एक युवक घुस गया था। परिजनों ने उसे दबोच लिया। इस बारे में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह ओमनगर जिला सूर्यनगर गुजरात का रहने वाला है। उसका नाम 35 वर्षीय तेजस जानी है। वह गुजरात से ट्रेन में सफर करते हुए रबूपुरा पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी का सत्यापन कराया तो पता लगा कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। उसकी मां की मृत्यु हो चुकी है। पिता मानस...