पटना, अगस्त 19 -- सीमा से सटे जिलों में उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी रखें। सशस्त्र सीमा बल के साथ समन्वय स्थापित कर तस्करी पर रोक लगाएं। कृषि विभाग प्रधान सचिव पंकज कुमार ने मंगलवार को उर्वरक वितरण और उपलब्धता की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उर्वरक बिक्री केंद्रों की जांच के लिए जिलास्तर पर विशेष जांच दल गठित करें। नियमित छापेमारी एवं निरीक्षण करें। खरीफ 2025 के दौरान किसी भी किसान को उर्वरक की कमी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य के किसी भी जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। 19 अगस्त यानी मंगलवार तक राज्य में 1.76 लाख मीट्रिक टन यूरिया, एक लाख मीट्रिक टन डीएपी, 1.91 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 0.54 लाख मीट्रिक टन एमओपी और 0.92 लाख मीट्रिक टन एसएसपी का पर्याप्त स्टॉक है। इस बार ...