बहराइच, अगस्त 4 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में अमान्य विद्यालयों को सूचीबद्ध करने के साथ बंद करने व जुर्माने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नेपाल सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में सर्वाधिक अवैध विद्यालय संचालित पाए गए हैं। सभी विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद करने के साथ एक लाख रुपये जुर्माना वसूलने की तैयारी बेसिक विभाग कर रहा है। नोटिस को संज्ञान न लेने वाले विद्यालयों को 10 हजार दैनिक के रूप में भी अलग से जुर्माना वसूला जाएगा। जिले में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की भरमार है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में कई मदरसे भी बिना पंजीयन चलते पाए गए हैं। इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का ब्योरा बेसिक विभाग के विभिन्न पोर्टलों पर अपलोड न होने से आकांक्षात्मक जिले में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों की स्थिति की रिपोर्ट गड़बड़ हो रही है। जांच मे...