हजारीबाग, जून 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। मेरू प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र में झारखण्ड में रहने वाले सेवानिवृत्त कार्मिकों व उनके आश्रितों की पेन्शन व रिटायमेन्ट लाभ में उत्पन्न विसंगतियों पर सुनवाई व निवारण के लिए वार्ब मीटिंग का आयोजन बुधवार किया गया। देश की अमूल्य धरोहर केन्द्रीय पुलिस बलों के पेन्शनभोगी सेवानिवृत कार्मिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण के लिए वार्ब का गठन किया गया है। वार्ब बैठक में बड़ी संख्या में सेवानिवृत कार्मिक और उनके आश्रित उपस्थित रहे। डीके प्रमाणिक उप महानिरीक्षक (प्रशासन/प्रशि0) प्रके एवं विद्यालय की अध्यक्षता में कैंप के सक्षम अधिकारी, अनुभवी लेखा अधिकारी, अनुसचिवीय स्टाफ और अन्य सम्बंधित विभागों के प्रभारी, सेवानिवृत कार्मिकों एवं आश्रितों की...