मथुरा, जून 24 -- भारत सरकार द्वारा, देश के विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय एकता और आपसी समझ को मजबूत करने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना पूरे देशभर में चलायी जा रही है। इसी क्रम में 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट राजीव कुमार के मार्गदर्शन में वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय, बाद में सोमवार को स्कूली छात्रों के लिए विशेष शस्त्र प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा बल में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथियार और उपकरणों से युवाओं को परिचित कराना था, ताकि वे उनके कार्य और महत्व को समझ सकें। प्रर्दशनी में पिस्तौल, रायफल, लाइट मशीन गन, मोटर, सबमशीन गन और अन्य विशेष उपकरणों के साथ कई प्रकार के हथियार प्रदर्शित किय...