मथुरा, अगस्त 12 -- 167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार राय के मार्गदर्शन में वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय, बाद तथा आसपास के क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भक्ति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार राय ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर उन्होने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने में भी सहायक होगी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बाद, भैंसा गांव और वाहिनी के आसपास के इलाके से गुजरते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। स्थानीय निवासियों ने भी गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया और सीमा सुरक्षा बल के इ...