छपरा, दिसम्बर 10 -- फोटो- 26 सोनपुर मेले के एंकर विट्ठल नाथ सूर्य को सम्मानित करते सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट निशिकांत छपरा। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पिछले 31 दिनों से पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल का लगातार संचालन कर रहे बिट्ठल नाथ सूर्य को सशस्त्र सीमा बल ने अपने शिविर में सम्मानित और पुरस्कृत किया। बल के कमांडेंट डॉक्टर निशि कांत ने सूर्य को सम्मानित करते हुए उन्हें आवाज का जादूगर बताया। कमांडेट ने कहा कि लगातार हर दिन जिस प्रकार श्री सूर्य ने मंच का संचालन किया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आवाज की दुनिया में बिट्ठल सतत पहचान बना रहे हैं। इस मौके पर इंस्पेक्टर अमित कुमार, हवलदार अनिल कुमार और मनोरंजन देवरी, आरक्षी अखिलेश कुमार, सूरज कुमार, गुमान सिंह, राहुल कुमार, विनोद पासवान समेत अन्य जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...