अररिया, मई 9 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। एसडीएम कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने बसंतपुर प्रखंड के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटने वाले पंचायत के मुखिया के साथ एक अहम् बैठक की। बैठक के दौरान नेपाल की सीमा से सटने वाले सातनपट्टी पंचायत, रतनपुर पंचायत, भगवानपुर पंचायत, भीमनगर पंचायत और बनेलीपट्टी पंचायत के मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने सम्बंधित क्षेत्र के मुखिया को कई निर्देश दिए। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि आप सभी मुखिया का पंचायत अंतर्राष्ट्रीय सीमा से और कोसी नदी से सटा हुआ है। अभी जो हालात है उस स्थिति में अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है। इसलिए सम्बंधित क्षेत्र के जो भी किसान हैं वें शाम होने से पहले अपने खेतों से वापस आ जाएं। रात्रि में अपने खेत में ना जाएं। ऐसे कोई व्यक...