सीतामढ़ी, मई 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर के हालात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीमा सुरक्षा की स्थिति की जानकारी लेने के लिए सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद शनिवार को डुमरा के पकटोला स्थित 20वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने औपचारिक निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यालय में 20 वीं एवं 51 वीं बटालियन के दोनों कमांडेंट, डीएम रिची पांडे व एसपी अमित रंजन के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। सीमा से जुड़े हालात व स्थिति की जानकारी ली। साथ ही सीमा सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। डीजी ने सीमा पर आवागमन की स्थिति और एसएसबी टीम के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही सीमाई क्षेत्र के स्थानीय थानों के कार्यो व परस्पर सहयोग पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस-प्रशासन व एसएस...