श्रावस्ती, नवम्बर 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग शुरू किया गया। साथ ही कार्यक्रम के तहत चल रहे प्लम्बिंग कोर्स का समापन हुआ। प्लंबिंग कोर्स का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार वरुण की अध्यक्षता में मंगलवार को सिरसिया के राजकीय इंटर कालेज गब्बापुर में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने एसएसबी द्वारा संचालित नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे...