श्रावस्ती, फरवरी 25 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में एसपी के साथ ही श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच के एसएसबी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सीमा सुरक्षा समेत अहम मुद्दों पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने की। बैठक में अधिकारियों की ओर से सीमा सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही इंडो-नेपाल सीमा से लगे भारतीय जनपदों व नेपाल राष्ट्र के जिलों की सुरक्षा चुनौतियों और संभावित खतरों की गहन समीक्षा हुई। एसपी की ओर से श्रावस्ती से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमें जिसमें सीमा क्...