लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- पलियाकलां। पलिया स्थित 39 वीं बटालियन एसएसबी गदनिया में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारत की ओर से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, वन विभाग व एसएसबी के अधिकारी शामिल रहे। वहीं नेपाल की ओर से कैलाली और कंचनपुर अंचल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत दोनों देशों के प्रतिनिधियों के परिचय सत्र के साथ हुई, जिसमें आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। प्रतिनिधियों ने सीमावर्ती मुद्दों को सौहार्द्र और पारस्परिक समझदारी के साथ सुलझाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में सीमा स्तंभ, नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने के उपाय, सीमा चौकी, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, वाहन चोरी, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, अवैध शिकार, अवैध वनो...