साहिबगंज, नवम्बर 10 -- बिहार विस चुनाव: साहिबगंज। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज जिले की सीमा को सील कर चौकसी बढ़ा दी गई है। मिर्जाचौकी,मुफस्सिल व गंगा नदी थाना क्षेत्र की सीमा बिहार से सटा है। मिर्जाचौकी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आठ स्थानों पर बनाए गए चेकनाका पर पुलिस बल की मौजूदगी में जांच चल रही है। आने जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। उधर, यहां गंगा नदी में चलने वाले नाव पर रविवार को पुलिस की कड़ी चौकसी रही । रविवार को साहिबगंज से मनिहारी के बीच गंगा में चलने वाले नाव पर सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली गई। इन दिनों गंगा में यात्री फेरी सेवा बंद रहने से लोग नाव के सहारे ही गंगा पार कर रहे हैं। पुलिस बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गंगा के रास्ते शराब तस्करी करने वालों पर नजर रख रही है। गंगा नदी थाना क्षेत्र के बिहार के सीमाव...