अररिया, नवम्बर 11 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा जोगबनी सील होने के बाद जोगबनी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार को दिनभर बाजार में दुकानें तो खुलीं लेकिन ग्राहकों की कमी साफ दिखाई दी। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जोगबनी बाजार में रोजाना बड़ी संख्या में नेपाल से ग्राहक खरीदारी करने आते हैं। सीमा बंद होने के कारण इस बार नेपाली ग्राहकों का आना पूरी तरह बंद रहा। इसके चलते कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और किराना सहित सभी व्यवसायों पर असर पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि पहले सिर्फ चुनाव के दिन ही लोगो का आवागमन बंद रहती थी लेकिन इस बार स्थिति कुछ और है। सीमा सील रहने से जोगबनी से खुलने बाली ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है । इस का प्रभाव रेल , बस सेवा पर भी पड़ा है ...