महाराजगंज, जून 5 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा सटे नेपाल के भैंरहवा में जिला प्रशासन के नेतृत्व में संयुक्त निगरानी समिति ने तीन स्पा सेंटरों को सील किया है। इन सेंटरों में अनैतिक कार्यों की शिकायत मिल रही थीं। जांच में पुष्टि हुई। सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 13 में बसपार्क-देबकोटा चौक स्थित सात स्पा की निगरानी के दौरान तीन सेंटरों में अनैतिक कार्यों की पुष्टि हुई। इसकी वजह से इनको सील करदिया गया। सहायक मुख्य जिला अधिकारी चिरंजीवी राणा ने बताया कि सात स्पा में से तीन को बंद कर दिया गया है। चार को संबंधित कार्यालय और स्थानीय स्तर पर पंजीकरण कराने और मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मॉनिटरिंग का नेतृत्व सहायक मुख्य जिला अधिकारी चिरंजीवी राणा ने किया। साथ में जिला पुलिस कार्यालय रूपन्देही के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)...