महाराजगंज, मई 4 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। सीमा सटे नेपाल के पश्चिमी नवलपरासी के सुनवल नगरपालिका सागरमाथा में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान बिपशान कंवर (10) व दीपशान कंवर (8) वर्ष पुत्र विष्णु कंवर निवासी पुलटोल सुनवल के रूप में हुई है। दोनों जनसेवा माध्यमिक विद्यालय में कक्षा चार व दो में अध्ययनरत थे। सुनवल क्षेत्र पुलिस कार्यालय के प्रमुख संतोष पौडेल के बताया कि दोनों सगे भाई नाश्ता करके घर से निकले थे। सायं करीब पांच बजे ग्रामीणों ने सागर माथा के एक तालाब में एक बच्चे का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस को तालाब किनारे दो बच्चों के कपड़े मिले। तलाश शुरू कराई गइ्र तो दूसरा बच्चा तालाब में दबा मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...