महाराजगंज, सितम्बर 12 -- नेपाल के बिगड़े हालात के बीच अब स्थितियों में सुधार होता दिख रहा है। सीमा सटे नेपाल के भैरहवां में रुपन्देही के एक दर्जन से अधिक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने मिलकर शुक्रवार को सद्भावना रैली निकाली। ये लोग नेपाल में हुई तोड़फोड़ के बाद वीरान पड़े भैरहवा की सामान्य गतिविधि बहाल करने की मांग कर रहे थे। नेपाली वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के लुंबिनी प्रांत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सरकारी कार्यालयों, निजी घरों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की। इसके बाद भैरहवा वीरान पड़ गया और यहां की गतिविधियां ठप हो गईं। इसी को लेकर लुंबिनी प्रेस क्लब के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ नेपाली चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लुंबिनी प्रांत, सिद्धार्थ उद्योग व्यापार संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्...