पटना, अप्रैल 26 -- सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना की ओर से तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीमा शुल्क अधिकारियों ने 585 किलोग्राम विदेशी पोस्ता दाना और 40 कार्टन चॉकलेट जब्त किया। जब्त किए गए पोस्ता दाना और चॉकलेट की वाहन सहित अनुमानित कीमत 14.03 लाख रुपए है। सीमा शुल्क प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि 9 बोरा (585 किलोग्राम) पोस्ता दाना डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से बिहार के रास्ते वगैर किसी वैध कागजात के दिल्ली ले जाया जा रहा है। इसके आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्ता दाने की बोरी जब्त कर ली। इसका अनुमानित कीमत 8.78 लाख रुपए है। दूसरी कार्रवाई में सीमा शुल्क प्रमंडल, मोतिहारी के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाजार के पास से एक पिकअप ...