रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नोएडा सीमा शुल्क आयुक्तालय के आयुक्त आलोक सिंह ने गुरुवार को सिडकुल इंडस्ट्रियल कस्टम्स डिपो (आईसीडी) पंतनगर का दौरा कर निर्यातकों और कस्टम हाउस एजेंट्स (सीएचए) एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में हाल ही में अमेरिका की ओर से 50 प्रतिशत बढ़ाए गए टैरिफ पर चर्चा हुई। निर्यातकों ने कहा कि बढ़े हुए टैरिफ से कारोबार प्रभावित होने का खतरा है और भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर पड़ सकती है। बैठक में निर्यातकों और सीएचए प्रतिनिधियों ने सीमा शुल्क से जुड़ी अन्य चुनौतियों को भी सामने रखा। उन्होंने बताया कि कंटेनर शुल्क, क्लीयरेंस प्रक्रियाओं में देरी और दस्तावेजीकरण की जटिलताओं के कारण उन्हें अक्सर परेशानी उठानी पड़ती है। आईसीडी पंतनगर के कंपनी सचिव आशीष मिश्र ने बत...