सहारनपुर, जुलाई 30 -- देवबंद दून वैली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा शर्मा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देहरादून द्वारा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर (डीटीसी) के रूप में चयनित किया। सीमा शर्मा ने बताया कि सीबीएसई द्वारा समय-समय पर स्कूलों में होने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण और कार्यशालाओं में डिजिटल व शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उनका चयन किया। बताया कि इसका उद्देश्यक शिक्षको को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा सकें। संस्था के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंघल ने कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय की प्रधानाचार्य को नहीं बल्कि पूरे विद्यालय परिवार को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सीमा शर्मा इस नई भूमिका में भी उत्कृष्टता के नये मानदंड स्थापित कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...