अमरोहा, अगस्त 11 -- आजाद समाज पार्टी कांशीराम पदाधिकारियों ने नगर पालिका के सीमा विस्तार प्रस्ताव की निंदा कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीमा विस्तार का जो प्रस्ताव भेजा गया है, वह पूरी तरह गलत है। अधिक दूरी के कई गांव इसमें शामिल किए गए हैं जबकि नजदीक के गांव छोड़ दिए गए हैं। सीमा विस्तार शहर को केंद्र बिंदु मानकर समान रूप से नहीं किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि नगर में सभी नागरिकों को पालिका द्वारा सड़क, पेयजल आदि की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। सफाई व्यवस्था भी मुकम्मल नहीं है। नगर की गोकुलधाम कॉलोनी में अभी कच्चे रास्ते हैं। मांग करते हुए कहा कि पहले नगर की समस्याओं का समाधान किया जाए व इसके बाद सीमा विस्तार किया जाए। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की बात कह...