पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पूरनपुर, संवाददाता। विधायक बाबूराम पासवान ने क्षेत्र से जुड़ी अहम विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को दो अलग-अलग पत्र सौंपे। सड़क निर्माण, सौंदर्यीकरण, धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार और नगर पालिका सीमा विस्तार जैसे प्रोजेक्ट की मंजूरी का आग्रह किया। पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर शहर के कार्यों को लेकर मंजूरी दिलाने का निवेदन किया। विधायक ने बताया कि बरेली समीक्षा बैठक में विस क्षेत्र में दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण को स्वीकृत करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब तक शासन स्तर से इनका बजट स्वीकृत नहीं हो सका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है। पत्र में बरेली मार्ग (एनएच-730) किलोमीटर 41 से सिरसा गोपालपुर, अजीतपुर बिल...