हरदोई, नवम्बर 7 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के आसपास बसे मोहल्लों के लोग पालिका की सीमा में शामिल होने की मांग फिर उठाने लगे हैं। उनका कहना है कि सीमा विस्तार होने पर ही उनके घरों के आसपास तेजी से विकास कार्य हो सकेंगे। अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगला पंचायत चुनाव में फिर प्रधान चुने जाएंगे या परिसीमन होगा ? बीते वर्षों जब सीमा विस्तार का मामला सामने आया तो शहर से सटी ग्राम पंचायतों के प्रधानों व प्रधानी का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। इससे परिसीमन की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई। लंबी मशक्कत के बाद पालिका प्रशासन ने 1620 आपत्तियों का निस्णारण करके फाइल शासन को भेजी। पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार यदि परिसीमन होता है तो नगर पालिका की सीमा 11 वर्ग किलोमीटर और बढ़ जाएगी। करीब 10 गांवों को जोड़े जाने ...