सासाराम, अप्रैल 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो थानों की सीमा विवाद में करीब साढ़े तीन घंटे तक रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा रहा। रेल पुलिस द्वारा सासाराम नगर व मुफस्सिल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। लेकिन सीमा विवाद में दोनों ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। वहीं आरपीएफ शव पास घंटों खड़ा होकर स्थानीय पुलिस के आने का इंतजार करती रही। लेकिन, दोनों ही थाने की पुलिस शव उठाने में आनाकानी करती रही। बाद में वरीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद सासाराम मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में ली। लेकिन, आस-पास जमा भीड़ ने कहा कि पुलिस के पास मानवता नाम की कोई चीज नहीं है। शव के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप कुमार ने बताया कि बेदा नहर के बीचो-बीच रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा था। ऐसे में पहल...