बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। सीमा विवाद में दिन भर परदेसी युवक का शव रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा रहा। जिसे लेकर मृतक का साथी सहित आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। अंततः देर रात छपिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की‌। बभनान रेलवे स्टेशन के पीछे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव के पास एक युवक बदहवास बैठा था। युवक ने बताया कि वह बिहार के जिला पूर्णिया के थाना बराराकोठी निवासी सिरसिया का रहने वाला रंजीत ऋषि देव पुत्र नेती ऋषि देव है। मृतक उसका रिश्ते में भतीजा लगता है। जिसका नाम कापो ऋषि देव (22) पुत्र शंकर ऋषि देव है। दोनों सोनीपत गेहूं कटाई के सिलसिले में गए थे। सोमवार को वह दोनों आम्रपाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन से लौट रहे थे। ट्रेन में मृतक कापो ऋषि देव ने बताया कि उसे घबराहट हो रही है तो वे दोनों बभनान में ट्रेन खड़ी ह...