बागपत, फरवरी 24 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। चार दिन बाद भी पुलिस ने घटना का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। बागपत और हरियाणा पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए पीड़ित को टरकाने में लगी है। बागपत पुलिस हरियाणा, तो हरियाणा पुलिस घटनास्थल बागपत का होना बताते हुए पीड़ित को चक्कर कटवा रही है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। निवाड़ा गांव के दिलशाद ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अयान गांव के ही विद्यालय में पढ़ता है। गत 19 फरवरी को उसे गांव का ही एक युवक ऑटो में बैठाकर हरियाणा ले जा रहा था। बताया कि जैसे ही ऑटो ने यमुना पुल पार किया, तो वहां खड़े दो युवकों ने ऑटो को रूकवा लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसके पुत्र को जबरन ऑटों से उत...