बागपत, मई 25 -- हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा पर यमुना नदी के किनारे बाउंड्री पिलर लगाने के काम को लेकर सोनीपत के डीसी ने बागपत के डीएम को पत्र भेजकर सहयोग मांगा है। पत्र में बताया गया है कि हरियाणा व उत्तरप्रदेश की सीमा पर सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा तय किए गए स्थानों पर कुल 173 बाउंड्री पिलर लगाए जाने हैं, जिनमें से 30 पिलर लगाए जा चुके हैं और उनकी वेरिफिकेशन भी हो चुकी है। काम का ठेका श्री धर्मपाल कांट्रेक्टर को दिया गया है, जिन्होंने कार्य की शुरुआत कर दी है, लेकिन 23 मई को जब गांव बडौली में पिलर लगाने का काम शुरू किया गया, तो बागपत के ग्राम फैजपुर निनाना के किसानों ने इस पर ऐतराज जताया और काम में बाधा डालने की कोशिश की। फैजपुर निनाना के सरपंच रोहित और अन्य ग्रामीणों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के राजस्व अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। पत्र में ...