बागपत, मई 21 -- सीमा विवाद में चलते कुरड़ी गांव के किसानों ने डीएम से गांव में पीएसी तैनात किए जाने की मांग की है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कुरड़ी गांव के किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को खोजबीपुर हरियाणा के 20 से 25 लोगो दबंग लोगों ने मिलकर उनकी फसल की खुर्द बुर्द कर दिया है। आरोप है कि जब ग्रामीणों ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण किसान दहशत में हैं। उन्होंने डीएम से गांव में पीएसी तैनात किए जाने की मांग की है। इस मौके पर युनुस, प्रदीप, सुभाष, शहजाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...