बागपत, अप्रैल 25 -- वर्षों से चले आ रहे उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा विवाद को अब तकनीकी तरीके से सुलझाने की तैयारी तेज हो गई है। कुल 126 करोड़ रुपये की लागत से दोनों राज्यों की सीमा को चिन्हित करने के लिए 1287 पिलर लगाए जाएंगे। यह पिलर सहारनपुर से लेकर अलीगढ़ तक की करीब 325 किलोमीटर लंबी सीमा पर लगाए जाएंगे। इनमें से 236 पिलर केवल बागपत जनपद की सीमा में लगाए जाएंगे, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी साबित हो रही है। एडीएम पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पिलर सीमा निर्धारण में पारदर्शिता और स्थायित्व सुनिश्चित करेंगे। इन पिलरों के डिज़ाइन की जिम्मेदारी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थान आईआईटी रुड़की को दी गई है। प्रत्येक पिलर की कुल लंबाई 22 मीटर होगी, जिसमें से 20 मीटर हिस्सा ज़मीन के नीचे मजबूती से गाड़ा जाएगा ताकि कोई इन्हें...