हाजीपुर, सितम्बर 10 -- गोरौल । संवाद सूत्र गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव में वाया नदी से एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पुलिस बरामद किया है। शव की पहचान शुरू में तो नहीं हो सकी, लेकिन देर शाम सोशल मीडिया पर चल रही सूचना के आधार पर मृत वृद्ध के बेटे ने पहचान की और सदर अस्पताल पहुंचा। शव पूरी तरह गल चुका है। शव 70 वर्षीय मधु सिंह का बताया गया है। गांव में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह शव देखा गया था, कुछ देर बाद शव यहां आकर फंस गया। जिसकी सूचना गोरौल पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को यह शव थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में देखा गया था, जिसकी सूचना 112 पर दी गई...