शामली, जून 18 -- यूपी-हरियाणा सीमा विवाद के चलते यूपी के किसानों पर दर्ज मुकदमे के बाद हरियाणा के सनौली थाना पुलिस कैराना में रातभर दबिश देती रही। इस दौरान दो आरोपियों को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई। यूपी हरियाणा बोर्डर पर हरियाणा के रिशपुर गांव में कैराना क्षेत्र के गांव मवी के ग्रामीणों एवं हरियाणा के किसानों के बीच झगड़ा एवं फायरिंग हुई थी। इस मामले में हरियाणा के रिसालू गांव निवासी नरेंद्र ने सिनौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी के कैराना क्षेत्र के गांव मवी से लगते हरियाणा के रिशपुर गांव में उनकी 15 एकड़ भूमि है। जहां सोमवार को उनके द्वारा धान की पौध लगाई जा रही थी। आरोप है कि गांव मवी निवासी रमेश, रामरतन, गुरदीप, दीपक, राजेश व अमित अपने साथ 20-25 अज्ञात को लेकर ट्रैक्टर, स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाइ...