नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और चीन के बीच मंगलवार को हुई विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में सीमा विवाद पर प्रगति की दिशा में अहम सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत एक विशेषज्ञ समूह गठित किया जाएगा, जो सीमा क्षेत्रों में सीमांकन पर शीघ्र समाधान की संभावनाएं तलाशेगा। विदेश मंत्रालय ने बताया, दोनों पक्षों ने सीमा प्रबंधन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, राजनयिक और सैन्य स्तर पर बने तंत्र का उपयोग करने और तनाव घटाने के सिद्धांतों पर भी चर्चा की। अगली विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता चीन में होगी। इन मुद्दों पर सहमति बनी -राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे दोनों देश -भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें और वीजा सुविधा शुरू की जाएगी -कैलाश-मानसरोवर यात्रा ...