पीलीभीत, जुलाई 11 -- मुड़िया पसगवां गांव में दो माह से रिक्त चल रही कोटे की दुकान का गुरुवार को खुली बैठक में चयन किया गया। सीमा देवी को निर्विरोध नया कोटेदार चुना गया। डीएम के आदेश पर जारी एजेंडे के बाद गांव के पंचायत घर में खुली बैठक हुई। पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित दुकान के लिये एकमात्र आवेदन सीमा पत्नी अनुज कुमार के नाम से प्रस्तुत किया गया। प्रधान सुखलाल की अध्यक्षता में कोटे की दुकान के लिए जेई एमआई मनोज कुमार, सचिव पुष्कर राणा, एनआरएलएम से इम्तियाज ने आवेदन मांगे। एकमात्र सीमा का आवेदन मिलने के बाद निर्विरोध प्रस्ताव पारित किया गया गांव के कोटेदार की 2 महीने पहले मौत होने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। पड़ोस के गांव घुँघचईया से दुकान सम्बद्ध थी। बीडीओ अमित शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव प्राप्त होते ही अग्रिम कार्रवाई के लिये उपजिलाधिकारी ...