नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- सीनियर एक्टर सीमा पाहवा को भारतीय सिनेमा जगत में 40 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है। इस दौरान उन्होंने थिएटर से लेकर टेलीविजन और सिनेमा से लेकर ओटीटी तक का सफर देखा है। अपनी गजब की अदाकारी के लिए सीमा ने हमेशा तारीफें लूटी हैं। भारतीय सिनेमा जगत की वर्तमान हालत पर बात करते हुए सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड को अपनी जड़ें तलाशने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कैसे आज के वक्त में वेल ट्रेन्ड एक्टर्स को मौका नहीं मिल पा रहा है। सीमा ने अपने खुद को बच्चों का उदाहरण देते हुए बात को समझाया। खुद के बच्चों को नहीं मिल रहा इंडस्ट्री में काम सीमा पाहवा ने बताया कि कैसे उनके बच्चे ने एक नामचीन कॉलेज से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है और काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एक्टर-फिल्ममेकर सीमा पाहवा ने कहा, "उन्हें लगने लगा ...