नई दिल्ली, फरवरी 14 -- अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़े क्रॉस बॉर्डर स्मग्लिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक ही कार से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि साल 2025 में यह सबसे बड़ी बरामदगी है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। गिरफ्तार किए गे आरोपी बड़ी मात्रा में ड्रग्स स्मग्लिंग का काम करते है। जनकारी के मुताबिक उन्हें सीमा के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप मिली है। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस ऐक्ट के मुताबिक घारिंदा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस पंजाब में ड्रग्स की तस्करी रोकने और सुरक्षित पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि न...